कानोता। थाना पुलिस ने हथियार लेकर घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है वहीं आरोपित के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है।
थानाधिकारी नरेन्द्र खीचड ने बताया कि थाना इलाके में स्थित गणेश मंदिर के सामने आगरा रोड पर किसी वारदात की फ़िराक में घूम रहे सुधीर कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर कब्जे से देशी कट्टा सहित कारतूस बरामद किया है।
वहीं कानोता पुलिस ने राठौड पट्रोल पम्प के पास दो अलग-अलग जगहों अपर जुआ खेल रहे पहलाद, बिल्लू और मांगीलाल को गिरफ्तार कर 5500 रूपये बरामद किए। वहीं कालूराम शर्मा, रामवतार शर्मा और कैलाश शर्मा को गिरफतर कर 6800 रूपये बरामद किए गए है।